भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा पहला टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है. जहां टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ती पर टीम इंडिया जीत से 84 रन दूर है. वहीं इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 5 विकेटों की दरकार है.
वैसे तो अभी विराट और कार्तिक के बाद हार्दिक पांड्या भी मौजूद हैं. लेकिन ये सच्चाई है कि टीम इंडिया की जीत का सबसे अधिक दारोमदार कप्तान विराट कोहली के मजबूत कंधो पर टिका हुआ है. इस बात को इंग्लिश खेमा भी अच्छे से जानता है और विराट के प्रतिद्वंदी जेम्स एंडरसन ने भी कुछ ऐसा ही कहा है. जेम्स एंडरसन चाहते हैं कि तीसरे दिन के बाद रात में सपने में ही वो पहले कोहली को आउट कर दें.
जेम्स एंडरसन ने मैच के बाद प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि ''आज हम जाकर सोएं और ये सपना देखें कि कल जाते ही सबसे पहले कोहली को आउट करें.''
एंडरसन और विराट कोहली की जंग बेहद पुरानी है, साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन ने विराट कोहली को बहुत परेशान किया था. लेकिन इस बार पहले टेस्ट की दोनों पारियों में विराट ने एंडरसन को खुद पर हावी होने नहीं दिया.
एंडरसन ने विराट के अलावा कहा कि 'हमें मुकाबला जीतने के लिए उनके पांच विकेट जल्द से जल्द चटकाने होंगे, नहीं तो वो रन बना लेंगे. हमें दिन के खेल की शुरूआत के पहले 15 से 20 ओवरों में अपनी जान झोंक देनी है. सुबह उन्हें कोई भी मौका नहीं देना क्योंकि मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर खड़ा है. हमें इसे जीतने के लिए कुछ खास करना होगा.''
लेकिन एंडरसन की बातों के विपरीत पहली पारी में 149 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान दूसरी पारी में भी 43 रन बनाकर इंग्लैंड के लिए मुसीबत बने हुए हैं. दिनेश कार्तिक भी 18 रन बनाकर कप्तान कोहली का अच्छा साथ दे रहे हैं.
जेम्स एंडरसन बोले, 'पहले सपने में करना होगा विराट कोहली को आउट'
एबीपी न्यूज़
Updated at:
04 Aug 2018 09:14 AM (IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा पहला टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है. जहां टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ती पर टीम इंडिया जीत से 84 रन दूर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -