एक्सप्लोरर
Advertisement
अश्विन ने अपने युवा दिनों को याद करते हुए कहा- 'धमकी मिली थी कि फाइनल खेलोगे तो उंगली काट देंगे'
अश्विन ने कहा कि बचपन में टेनिस बॉल टूर्नामेंट से पहले उन्हें फाइनल मैच खेलने से रोका गया और कहा गया है कि अगर वो गए तो उनकी उंगलियां काट दी जाएंगी.
भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने अपने युवा दिनों के डरावने अनुभव को बताते हुए कहा कि टेनिस बॉल टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ काफी कुछ हुआ था. कुछ खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया था और यहां तक कह दिया था कि अगर फाइनल खेलने जाओगे तो तुम्हारी उंगलियां नहीं रहेंगी.
अश्विन ने कहा कि, '' हम फाइनल खेलने वाले थे और उसके लिए जल्द ही हम रवाना होने वाले थे. ऐसे में रॉयल एनफील्ड पर चार से पांच लोग आए वो काफी बड़े लग रहे थे. उन्होंने मुझे वहां से उठाया और कहा कि चलो अब चलना होगा. मैंने पूछा कि आप लोग कौन हैं? उन लोगों ने फिर बताया कि हम तुम्हें मैच खेलने के लिए लेने आए हैं.''
अश्विन ने आगे कहा कि, '' ऐसे में मैं खुश हो गया कि मेरे लिए पिकअप आया है और वो भी रॉयल एनफील्ड. अब मैं दो लोगों के बीच में बैठा. वो ऐसा लग रहा था कि मुझे सैंडविच के अंदर डाल दिया गया है. मैं उस दौरान 14 से 15 साल का हुआ करता था. इसके बाद वो मुझे एक चाय की दुकान पर लेकर गए. वहां चेन्नई में चाय की दुकान का कल्चर काफी बड़ा है. वहां उन्होंने मुझे बेंच पर बिठाया. जब मैंने कहा कि मुझे मैच खेलने जाना है और मुझे लेट हो रहा है. तब उन्होंने सच बताते हुए कहा कि वो विरोधी टीम के हैं और वो नहीं चाहते कि मैं मैच खेलने जाउं. ऐसे में अगर मैं गया तो वो मेरी उंगली काट देंगे.''
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अश्विन एक बार फिर टीम इंडिया में वापस आ रहे हैं. भारतीय टीम चाहेगी कि वो वनडे सीरीज हारने के बाद टेस्ट सीरीज को जीत के साथ खत्म करे. पहला मैच 21 फरवरी को है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion