भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज़ की पहली पारी 181 रनों पर समेट दी है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 649 रन बनाए थे जिसके जवाब में विंडीज़ टीम फॉलो-ऑन भी नहीं बचा सकी और वो 468 रनों से पिछड़ गई.


तीसरे दिन 94/6 से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम को रोस्टन चेज़ और कीमो पॉल ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की. दोनों बल्ल्बाज़ों ने तेज़ रफ्तार में रन बनाए. लेकिन 147 के स्कोर पर आते ही उमेश यादव ने टीम इंडिया को ज़रूरी विकेट दिला दिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर वेस्टइंडीज़ के लिए पारी की सबसे बड़ी 73 रनों की साझेदारी की.


उन्होंने एक बाउंसर पर कीमो पॉल को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करवाया. कीमो 47 रनों की पारी खेल आउट हुए.


उनके विकेट के बाद कप्तान कोहली ने अश्विन को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया उन्होंने आते ही रोस्टन चेस को भी चलता किया. रोस्टन चेस अभी अर्धशतक बनाकर खेल ही रहे थे कि अश्विन ने उन्हें बोल्ड कर वेस्टइंडीज़ की मुश्किलें फिर से बढ़ा दी.


चेस के विकेट के बाद अश्विन ने मेहमान टीम को कोई भी मौका नहीं दिया और पहले ल्युइस और फिर गबरैल को आउट कर 4 विकेट चटकाए और विंडीज़ टीम को 181 रनों पर समेट दिया. 






वेस्टइंडीज़ टीम को 181 रनों पर समेटने के बाद भारत की कुल बढ़त 468 रन हो गई है.


इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल 649 रन बनाए थे. जिसमें पृथ्वी शॉ(134 रन), विराट कोहली(139 रन), रविन्द्र जडेजा(100* रन) और चेतेश्वर पुजारा(86 रन) ने शानदार पारियां खेली थी.


इसके बाद टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज़ की टीम खेलने उतरी लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे दिन के खत्म होने तक विंडीज़ टीम ने 94 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे.