Deandra Dottin Retirement: कैरेबियन स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दिखेंगी. दरअसल, इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने ट्विटर पर एक इमोशनल मैसेज लिख कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी. वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर शतक का रिकार्ड दर्ज है. डिएंड्रा डॉटिन ने साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में महज 38 गेंदों पर शतक लगाने का कारनामा किया था.


'मेरे करियर के दौरान कई परेशानियां आई, लेकिन...'


फिलहाल, डिएंड्रा डॉटिन कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बारबाडोस के लिए खेल रही हैं. बारबाडोस की टीम भारत के खिलाफ बुधवार को अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी, इस मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है. गौरतलब है कि डिएंड्रा डॉटिन को महिला क्रिकेट का क्रिस गेल भी कहा जाता है. डिएंड्रा डॉटिन ने ट्विटर पर इमोशनल मैसेज शेयर कर अपने रिटारमेंट की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मेरे करियर के दौरान कई परेशानियां आई, लेकिन मैंने मजबूती से सामना किया.






'अब जुनून को लेकर आगे बढ़ना आसान नहीं'


डिएंड्रा डॉटिन ने ट्विटर पर लिखा कि मौजूदा हालात में खेल के प्रति अपने जोश और जुनून को लेकर आगे बढ़ना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि मैं इस टीम कल्चर के साथ खुद को नहीं ढ़ाल पा रही हूं. हालांकि, मुझे कोई पछतावा नहीं है, मुझे अब तक जितने मौके मिले, उसके लिए मैं आभारी हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने यह फैसला काफी सोच-समझकर लिया है, मैंने अपने 14 साल के करियर के दौरान कड़ी मेहनत की. मैंने अपने शारीरिक, मानसिक क्षमताओं पर काफी काम किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: दूसरे टी20 के समय में हुआ बदलाव, अब रात 8 बजे शुरू नहीं होगा मैच; जानें क्या है नई टाइमिंग


Virat Kohli को Team India से कोई नहीं कर सकता है बाहर? इस भारतीय खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया