Rahkeem Cornwall Record Atlanta Open: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कोर्नवाल ने अमेरिका में एक टी20 टूर्नामेंट में मात्र 77 गेंदों में नाबाद 205 रन ठोक डाले जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे. अटलांटा ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अटलांटा फायर की तरफ से खेलते हुए कॉर्नवाल ने अपने दोहरे शतक से अपनी टीम को 172 रन से जीत दिलाई.


जाने-माने आंकड़ेबाज मोहनदास मेनन ने गुरुवार सुबह यह खबर ट्वीट की. उन्होंने लिखा, "वेस्ट इंडीज के रहकीम कॉर्नवाल ने मात्र 77 गेंदों पर नाबाद 205 (स्ट्राइक रेट 266.23) ठोके, जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे. विजेता टीम को 75,000 डॉलर इनाम के तौर पर दिए जाएंगे.''


कॉर्नवाल के नाबाद 205 रन के अलावा स्टीवन टेलर ने 53 और समी असलम ने नाबाद 53 रन बनाए. अटलांटा फायर ने 20 ओवर में 326 रन बनाये जिसके जवाब में स्क्वायर डाइव आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी.


गौरतलब है कि रहकीम ने अभी तक 66 टी20 मुकाबलों में 1146 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतकों लगाए हैं. इसके साथ-साथ रहकीम ने 31 विकेट लिए हैं. रहकीम ने लिस्ट ए में 1350 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 354 विकेट लिए हैं. रहकीम 9 टेस्ट मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 34 विकेट लिए हैं. 






यह भी पढ़ें : IPL खिलाड़ी Sandeep Lamichhane काठमांडू एयरपोर्ट से गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का है आरोप


IND vs SA: Rajat Patidar को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका, जानें अब तक कैसा रहा प्रदर्शन