CPL 2020: टूर्नामेंट से बाहर हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फैबियन एलन, ये गलती पड़ गई भारी
एलन ने पिछले सीजन में गेंद और बल्ले से सेंट किट्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उनके बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन किया था.
![CPL 2020: टूर्नामेंट से बाहर हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फैबियन एलन, ये गलती पड़ गई भारी West Indies allrounder Fabian Allen ruled out of CPL 2020 due to missing the charter flight CPL 2020: टूर्नामेंट से बाहर हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फैबियन एलन, ये गलती पड़ गई भारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/08174940/ESdTILgXcAMGIxo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की तैयारी में जुटा है. कुछ दिनों पहले ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 162 खिलाड़ियों और अन्य अधिकारियों के कोरोना टेस्ट हुए थे, जिसमें सभी फिट पाए गए थे, लेकिन अब एक खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. इसका कारण न तो कोरोना संक्रमण है और न ही किसी तरह की चोट या कोई निजी समस्या. इस खिलाड़ी को अपनी एक लापरवाही के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है.
वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर फैबियन एलन इस बार CPL 2020 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. एलन इस लीग की फ्रेंचाइजी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेलते हैं. लीग में शामिल होने के लिए एलन को हाल ही में टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए जमैका से बारबाडोस जाना था, लेकिन इस दौरान वह ऐसी गलती कर गए, जिससे वह बारबाडोस नहीं पहुंच पाए.
एयरपोर्ट देरी से पहुंचने पर छूटी फ्लाइट
दरअसल, एलन को एक चार्टर फ्लाइट से बारबाडोस पहुंचना था, लेकिन वह समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंचे और उनकी फ्लाइट छूट गई. एलन के मैनेजर ने बताया कि फ्लाइट के समय को लेकर गलतफहमी हो गई थी, जिसके कारण वह समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए.
एलन ने पिछले सीजन में गेंद और बल्ले से सेंट किट्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उनके बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके प्रदर्शन के आधार पर ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन किया था.
2 हफ्ते पहले पहुंचना जरूरी था
CPL का नया सीजन इस महीने 18 तारीख से शुरू हो रहा है और इसके लिए सभी खिलाड़ियों को 14 दिन पहले त्रिनिदाद पहुंचना था. खिलाड़ियों को एक साथ ले जाने के लिए चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था की गई थी. इस सीजन के सभी 33 मैच त्रिनिदाद के 2 मैदानों में ही खेले जाएंगे. सीजन का फाइनल 10 सितंबर को होगा.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान: पूर्व क्रिकेट शोएब अख्तर- खुद घास खा लूंगा, लेकिन सेना का बजट जरूर बढ़ाउंगा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)