AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 511 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और ड्वोन थॉमस को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा जेसन होल्डर और क्रेग ब्रेथवेट ने 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. दरअसल, अल्जारी जोसेफ इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
अल्जारी जोसेफ टॉप पर!
दरअसल, एडिलेड टेस्ट से पहले अल्जारी जोसेफ ने इस साल 33 मैचों में 65 विकेट लिए थे. वहीं, इस मैच में उन्होंने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. इस तरह उन्होंने नेपाल के संदीप लमिछाने को पीछे छोड़ दिया है. संदीप लमिछाने के नाम इस साल 32 मैचों में 66 विकेट दर्ज है, लेकिन नेपाल का यह गेंदबाज अब दूसरे नंबर पर है. जबकि अल्जारी जोसेफ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में कैमरन ग्रीन को आउट कर अल्जारी जोसेफ ने यह उपलब्धि हासिल की.
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का विशाल स्कोर
वहीं, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच की बाच करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 511 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लबुछाने और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली. मार्नस लबुछाने ने 163 रनों की पारी खेली. जबकि ट्रेविस हेड ने 175 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 59 रनों पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त तेगनारायण चंद्रपॉल और ड्वोन स्मिथ क्रीज पर हैं. जबकि क्रैग ब्रेथवैट, शिमरह ब्रूक्स और जर्मेन ब्लैकवुड पवैलियन लौट चुके हैं.
ये भी पढ़ें -
IND vs BAN: क्या आखिरी वनडे में बारिश बनेगी विलेन? मैच से पहले जानिए कैसा रहेगा मौसम
PAK vs ENG: पहला टेस्ट मैच खेल रहे पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद का कमाल, अपने नाम किया खास रिकॉर्ड