वेस्टइंडीज और USA में खेला जाना है टी20 वर्ल्ड कप, जानें भारत में कितने बजे लाइव देख सकेंगे मैच
T20 World Cup 2024: भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा.
T20 World Cup 2024 Match Timing & Live: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करेगा. वहीं, भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में 9 जून को पाकिस्तान से भिड़ेंगी. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप मुकाबले भारत में कब देख पाएंगे? यानी, भारतीय समयनुसार मुकाबला कब शुरू होगा?
भारतीय समयनुसार मैच कब से लाइव देख सकेंगे?
भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस रात 8 बजे से लाइव देख पाएंगे. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. हालांकि, इस टूर्नामेंट के सारे मैचों के लिए निर्धारित समय एक जैसी नहीं है. कुछ मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 6 बजे तो कुछ रात 8 बजे शुरू होंगे. साथ ही कई मुकाबले रात 12.30 बजे से खेले जाएंगे.
वेस्टइंडीज और अमेरिका करेगा टूर्नामेंट की मेजबानी
टी20 वर्ल्ड कप के अधिकतर सुपर-8 मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 6 बजे और रात 8 बजे शुरू होंगे. जबकि पहला सेमीफाइनल भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. जबकि फाइनल मैच 7.30 बजे से खेला जाएगा. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट के मुकाबले वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें डल्लास में आमने-सामने होगी. जबकि इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-