Andre Russell: आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं रसेल, वेस्टइंडीज के लिए जीतना चाहते हैं वर्ल्ड कप
West Indies Team: वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम इस समय काफी खराब दौर से गुजर रही है. विंडीज टीम पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही है.
Andre Russell Confirms Playing T20 World Cup 2024: वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम इस समय जिस खराब दौर से गुजर रही है उसको लेकर कई पूर्व दिग्गजों ने अपनी चिंता व्यक्त की है. भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप में 2 बार की विश्व विजेता टीम क्वालीफाई तक करने में कामयाब नहीं हो सकी. वहीं इससे पहले साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी विंडीज टीम क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हो सकी थी. इसकी सबसे बड़ी वजह टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों का टी20 लीग्स में खेलना है. अब आंद्रे रसेल ने विंडीज टीम में अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
वेस्टइंडीज टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी इस समय अपनी राष्ट्रीय टीम से खेलने की जगह पर टी20 लीग्स में अधिक खेलते हुए दिखाई देते हैं. इसमें एक नाम ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का भी शामिल है, जो साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार विंडीज टीम के लिए मुकाबला खेले थे. ऐसे में अब उन्होंने साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपनी वापसी पर बयान दिया है.
आंद्रे रसेल ने अपने एक बयान में कहा कि मुझे पता है कि वेस्टइंडीज के लिए खेलने के लिए मुझे कुछ टी20 लीग्स का त्याग करना होगा. मैं ऐसा करने को तैयार हूं. मैं वेस्टइंडीज को विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ मौका देने की कोशिश करूंगा. बता दें कि साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह मेजबानी में खेला जाएगा.
इस समय मेजर लीग क्रिकेट में दिखा रहे रसेल जलवा
अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में इस समय आंद्रे रसेल लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम से खेल रहे हैं. आंद्रे रसेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए अब तक 67 मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने 741 रन बनाने के साथ 39 विकेट भी हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें...
Indian Team: अश्विन-जडेजा के साथ अक्षर पटेल को भी टीम इंडिया में मिलने चाहिए और मौके, जानें वजह