वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ अगले महीने से होने वाली सीरीज के लिए वनडे और टी20 टीम का एलान कर दिया है. तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत 6 दिसंबर से होगी वहीं इसके बाद तीन वनडे मैचों की भी सीरीज खेली जाएगी. चोट के कारण आंद्रे रसेल इस बार टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं क्रिस गेल ने कहा है कि वो इस बार सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे वो क्रिकेट से ऑफ लेना चाहते हैं. ऐसे में टीम की कमान कीरोन पोलार्ड के हाथों में होगी.
टीम को लेकर वेस्टइंडीज के कोच ने कहा कि, '' हमारे पास हर फॉर्मेट में तीन मैच है इसलिए हम स्क्वॉड को ये मौका देंगे जिससे वो भारत से टक्कर ले सके. अफगानिस्तान को लेकर मेरे मन में कुछ नहीं है लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज काफी मुश्किल होने वाली है. हमारी टीम चाहेगी की वो 3-0 से सीरीज अपने नाम करे.''
सिमंस ने आगे कहा कि, '' अगला वर्ल्ड कप साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है और फिर उसके बाद 2021 में भारत में, इसलिए हम पहले ही इसकी तैयारी कर रहे हैं और खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं.
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम
वनडे टीम: सुनील अंबरीश, शाई होप, खेरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वाल्श जूनियर.
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम
टी-20 टीम: फैबियन एलेन, ब्रेंडन किंग, देनेश रामदीन, कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, खेरी पियरे, लेंडल सिमंस, जेसन होल्डर, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), हेडन वाल्श जूनियर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, केसरिक विलियम्स.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया अपने वनडे और टी20 टीम का एलान, पोलार्ड करेंगे कप्तानी
ABP News Bureau
Updated at:
29 Nov 2019 10:59 AM (IST)
वेस्टइंडीज टीम के कोच ने कहा कि अगला वर्ल्ड कप साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है और फिर उसके बाद 2021 में भारत में, इसलिए हम पहले ही इसकी तैयारी कर रहे हैं और खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -