एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs WI: वेस्टइंडीज़ ने किया क्रिस गेल समेत 14 सदस्यीय वनडे टीम का ऐलान
IND vs WI: 8 अगस्त से शुरु होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ ने अपनी 14 सदस्यीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें क्रिस गेल भी शामिल हैं.
विश्वकप के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लंबी सीरीज़ के लिए विदेश रवाना होने वाली है. जहां पर भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 अगस्त से टी20 सीरीज़ के साथ दौरा शुरु होगा. लेकिन 8 अगस्त से शुरु होने वाली वनडे सीरीज़ से पहले विंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान करके के भारतीय टीम को सतर्क कर दिया है. यानि विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम में बरकरार रखा है.
वेस्टइंडीज़ ने आज भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए क्रिस गेल समेत 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में हुई वनडे सीरीज से पहले गेल ने कहा था कि वह विश्व कप के बाद सन्यास ले लेंगे, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपना मन बदल लिया.
वनडे क्रिकेट में गेल ने कुल 10,393 रन बनाए हैं और उन्हें महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (10,405) से आगे निकलने के लिए केवल 13 रन चाहिए.
वेस्टइंडीज के अंतरिम मुख्य कोच फ्लॉयड राइफर ने कहा,
क्रिस एक बहुमूल्य खिलाड़ी हैं और वह हर ड्रेसिंग रूम में अपना अनुभव और ज्ञान लेकर आते हैं. उनका टीम में होना बहुत अच्छा है.गेल के अलावा जॉन कैम्पबल, रॉस्टन चेस और ऑलराउंडर कीमो पॉल की भी टीम में वापसी हुई है. क्रिस गेल ने हाल ही में सम्पन्न में हुए आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के 9 मैचों में 242 रन बनाए. जो कि उनकी बल्लेबाज़ी प्रतिभा के हिसाब से बेहद कम रहा. अब एक बार फिर भारत के खिलाफ सीरीज़ में वो अपने बल्ले से कमाल करना चाहेंगे. टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैम्पबल, इविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रॉस्टन चेस, फैबियन एलन, कार्लोस ब्राथवेट, कीमो पॉल, क्रिस गेल, शेल्डर कॉटरेल, ओशेन थॉमस, शाई होप, केमार रोच.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion