(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रसेल-पूरन की एंट्री, कप्तान बने रोवमैन पावेल; वेस्टइंडीज ने किया टी20 वर्ल्ड कप टीम का एलान
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. रोवमैन पावेल इस टीम के कप्तान होंगे. उनके अलावा आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन का अनुभव भी टीम के काम आएगा.
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सह-मेजबानी करने वाले हैं. अब वेस्टइंडीज ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी रोवमैन पावेल के हाथों में सौंपी गई है. वहीं तेज गेंदबाज अलज़ारी जोसेफ को उपकप्तान बनाया गया है. इस टीम में निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है. 2022 में वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, लेकिन 2024 में मेजबान होने के कारण वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर लिया था.
वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप में उभरते हुए तेज गेंदबाजी स्टार शमार जोसेफ ने एंट्री मारी है. उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. शिमरोन हेटमेयर की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है, जिन्हें फरवरी में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रखा गया था. इस टीम में काइल मेयर्स को जगह नहीं दी गई है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलते दिखे थे. इस टीम में रोमारियो शेफर्ड, जॉनसन चार्ल्स और शाय होप जैसे तूफानी बल्लेबाजों को भी जगह मिली है. बता दें कि वेस्टइंडीज अभी तक 2 बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है. उन्होंने 2012 और 2016 में इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज को ग्रुप सी में रखा गया है. इस ग्रुप में उसके साथ न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और यूगांडा भी शामिल होंगे. वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच से करेगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम: रोवमैन पावेल (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रॉस्टन चेज़, शिमरोन हेटमेयर, ब्रैंडन किंग, शाय होप, निकोलस पूरन, शेरफान रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अलज़ारी जोसेफ (उपकप्तान), अकील हुसैन, गुडाकेश मोटिए, शमार जोसेफ
यह भी पढ़ें:
बीते 3 साल, लेकिन नहीं सुधरा टीम इंडिया का हाल; टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सामने बड़ी चुनौती