वेस्टइंडीज ने मॉन्टी देसाई को भारत दौरे से पहले टीम का बैटिंग कोच बनाया है. मॉन्टी को दो साल के लिए टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है. देसाई भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे. पहला टी20 शुक्रवार को हैदराबाद में खेला जाएगा. देसाई केनाडा टीम के हेड कोच भी रह चुके है. तो वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में वो अफगानिस्तान टीम के भी बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं. वहीं उन्होंने यूनाइटेड एमिरेट्स की टीम के साथ भी काम किया है.


मॉन्टी ने कहा कि, '' मैं इस सफर के लिए बिल्कुल तैयार हूं और टीम में जीत का माहौल बनाना चाहता हूं तो वहीं नई चीजें सीखना चाहता हूं और ड्रेसिंग रूम के अंदर के माहौल को और खुशनुमा बनाना चाहता हूं. देसाई ने कहा कि वो हेड कोच फिल सिमंस के साथ जल्द से जल्द जुड़ने के लिए तैयार हैं और वो चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द टीम में अपना योगदान दें.''

वहीं सिमंस ने कहा कि वो देसाई का इंतजार कर रहे हैं जिससे वो खिलाड़ियों के टैलेंट और प्रदर्शन को और निखार सकें. उन्होंने आगे कहा कि, मैंने मॉन्टी के साथ पहले भी काम किया हुआ है और एक शानदार रोच हैं. उन्होंने अपने टैलेंट से ये साबित किया है.

मॉन्टी के पास काफी ज्यादा टैलेंट है. ऐसे में वो भारत से अपनी शुरूआत कर रहे हैं इससे बेहतर और क्या हो सकता है.