IND vs WI 2022: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने 135 गेदों पर 115 रनों की पारी खेली. शाई होप ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 3 छक्के लगाए. दरअसल, शाई होप का यह 100वां वनडे मैच था. वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अपने 100वें वनडे मैच में शतकीय पारी खेली. शाई होप 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं.
इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल
वेस्टइंडीज के ग्रॉर्डन ग्रीनिज ने सबसे पहले यह कारनामा किया था. ग्रॉर्डन ग्रीनिज ने अपने 100वें मैच में शतक बनाया था. इसके अलावा क्रिस गेल और मोहम्मद युसूफ भी यह कारनामा कर चुके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में श्रीलंका के कुमार संगकारा, मॉर्कस ट्रेसकॉथिक, राम नरेश सरवन और डेविड वार्नर शामिल हैं. इस तरह 100वें वनडे मैच में शाई होप शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं.
शाई होप ने खेली शतकीय पारी
वहीं, वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए शाई होप (Shai Hope) ने 115 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 74 रन बनाए. शामराह ब्रूक ने 35 जबकि केयली मेयर्स ने 39 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) सबसे सफल गेंदबाज रहे. शार्दुल ठाकुर ने 7 ओवर में 54 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया.
ये भी पढ़ें-
Karuna Jain Retirement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर ने लिया संन्यास, जानें कैसा रहा करियर