वेस्टइंडीज के लीजेंड बल्लेबाज ब्रायन लारा को आज अचानक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लारा को अचानक सीने में दर्द होने लगा था जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया. लारा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ एक्सपर्ट के तौर पर जुड़ हुए हैं.
ब्रायन लारा को परेल के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक अस्पताल जल्द ही एक स्टेटमेंट जारी कर सकता है. 2 मई 2019 को लारा 50 साल के हो जाएंगे. क्रिकेट इतिहास में लारा का एक अलग ही मुकाम था. लारा दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम अकेले 501 रन बनाने का रिकॉर्ड है वहीं टेस्ट मैच में 400 रन बनाने वाले लारा इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं.
लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट और 299 वनडे मैच खेले हैं. लारा 1990 से लेकर साल 2007 तक अपने देश के लिए खेल चुके हैं.
131 टेस्ट में लारा ने कुल 11953 रन बनाए हैं जिसमें 34 शतक और 48 अर्धशतक है. वहीं 299 वनडे में लारा के नाम कुल 10405 रन हैं जिसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक है.साल 1990 में ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर का दौर था.