WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को हराया, कैरेबियन टीम सीरीज में 2-0 से आगे; ऐसा रहा मैच का हाल
Brandon King: वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बना सकी. वेस्टइंडीज की जीत के हीरो ओपनर ब्रैंडन किंग रहे.
WI vs ENG 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने ग्रेनेडा टी20 में इंग्लैंड को 10 रनों से हरा दिया है. इस तरह कैरेबियन टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई. पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बना सकी. वेस्टइंडीज की जीत के हीरो ओपनर ब्रैंडन किंग रहे. ब्रैंडन किंग ने 52 गेंदों पर 82 रन बनाए. इसके अलावा रोवमन पॉवेल ने 28 गेंदों पर 50 रन बनाए.
इंग्लैंड के लिए सैम करन ने 32 गेंदों पर 50 रन रन बनाए. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. सैम करन के अलावा फिल साल्ट ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए. विल जैक्स ने 21 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया.
सैम करन की फिफ्टी, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो...
वेस्टइंडीज के 176 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. टीम के कप्तान जोस बटलर 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, इसके बाद फिल साल्ट और विल जैक्स के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. फिर सैम करन ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. इस तरह इंग्लैंड टीम टारगेट से 10 रन पीछे रह गई. लियम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक और मोईन अली जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया.
ऐसा रहा कैरेबियन गेंदबाजों का हाल
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बात करें तो अल्जारी जोसेफ सबसे कामयाब रहे. अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. अकील हौसेन को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा जेसन होल्डर और गुडाकेश मोटे ने 1-1 विकेट लिए.
अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद त्रिनिडाड में चौथा टी20 20 दिसंबर को खेला जाना है. वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Kuldeep Yadav: 'मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल की हार...; कुलदीप यादव ने बयां किया दर्द