ENG vs WI Match Report: वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह कैरेबियन टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया. बारिश से बाधित इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 206 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद मेजबान वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस मेथड के तहत 189 रनों का लक्ष्य मिला था. वेस्टइंडीज ने 31.4 ओवर में 191 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.


वेस्टइंडीज की जीत में रोमरियो शेफर्ड और मैथ्यू फोर्ड चमके


वेस्टइंडीज के लिए कैची कार्टी ने सबसे ज्यादा 58 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, ओपनर एलिक एंथाजे ने 51 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. इसके अलावा रोमरियो शेफर्ड ने 28 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाकर बाकी का काम पूरा किया. इस ऑलराउंडर ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े. एक वक्त वेस्टइंडीज टीम 135 रनों पर 6 विकेट गवांकर मुश्किल में थी, लेकिन रोमरियो शेफर्ड ने अहम पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाल लिया.


ऐसा रहा तीसरे वनडे का हाल...


इंग्लैंड के लिए विक जैक्स सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. विल जैक्स ने 7 ओवर में 22 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा गस अटकीसन ने 2 विकेट अपने नाम किया. रेहान अहमद को 1 कामयाबी मिली. इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 206 रनों का स्कोर बनाया. इंग्लैंड के लिए बेन डकैट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. बेन डकैट ने 73 गेंदों पर 71 रन बनाए. वहीं, वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड और अल्जारी जोसेफ को 3-3 कामयाबी मिली. रोमरियो शेफर्ड ने 2 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में खेला जाएगा सीरीज का पहला टी20, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज


WPL Auction 2024: मुंबई इंडियंस ने शबनीम इस्माइल पर भारी-भरकम बोली क्यों लगाई? टीम के मेंटर ने किया खुलासा