T20 World Cup 2024: 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने वाला है. उससे पहले वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर दिया है. 27 मई को हुए सीरीज के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर अफ्रीकी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 163 रन बनाए थे, लेकिन कैरेबियाई टीम ने 37 गेंद शेष रहते 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया है. बता दें कि वेस्टइंडीज 2 बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है, लेकिन उससे पहले टीम ने ब्रैंडन किंग की कप्तानी में 3-0 से सीरीज को जीतकर वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों को दुरुस्त कर लिया है.


वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी का टॉप ऑर्डर पूरी तरह असफल रहा. क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स समेत कई बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए. कप्तान वान डर दुसें ने 31 गेंद में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 चौका और 5 छक्के लगाए. दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम को ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने तूफानी शुरुआत दिलाई. किंग ने 28 गेंद में 44 रन बनाए, वहीं चार्ल्स के बल्ले से 26 गेंद में 69 रन की ताबड़तोड़ पारी ने दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी को बेबस कर दिया था. इन दोनों के बीच 92 रन की साझेदारी हुई. काइल मायर्स भी वर्ल्ड कप से पूर्व अच्छी लय में नजर आए, जिन्होंने 23 गेंद में 4 छक्के लगाते हुए 36 रन बनाए. इससे पूर्व वेस्टइंडीज ने दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को स्कोर डिफेंड करने से रोक लिया था.


सीरीज जीत के बाद कप्तान ने जताई खुशी


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ब्रैंडन किंग वेस्टइंडीज की कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने सीरीज जीत के बाद कहा, "वर्ल्ड कप से पूर्व 3-0 से सीरीज जीतना अच्छा है. ये बताता है कि हमारी वर्ल्ड कप के लिए तैयारी अच्छी है और हम अच्छी लय में हैं. हमारे गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और सब निरंतर अच्छा कर रहे हैं." बता दें कि वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पावेल कर रहे होंगे, जो आईपीएल 2024 के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए.


यह भी पढ़ें:


WATCH: चैंपियन बनने के बाद रो रही सुहाना को शाहरुख खान ने लगा लिया गले! देखें वायरल वीडियो