Jayden Seales Record WI vs BAN 2nd Test: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जमैका कि किंग्स्टन में खेला जा रहा है. मुकाबले में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने कमाल करते हुए 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. सील्स ने बीते करीब 46 साल में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे इकोनॉमिकल स्पेल फेंका. सील्स की धारधार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. 


मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. इस दौरान वेस्टइंडीज के जेडन सील्स ने 15.5 ओवर में सिर्फ 05 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. जेडन पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने इस दौरान 0.31 की इकॉनमी से रन खर्च किए. 15.5 ओवर का स्पेल फेंकने वाले जेडन ने 10 ओवर मेडन फेंके. यह 1978 के बाद से टेस्ट क्रिकेट का सबसे इकॉनोमिकल स्पेल रहा. 


उमेश यादव का टूट गया रिकॉर्ड 


भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में 21 ओवर में सिर्फ 09 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. उमेश ने अपने स्पेल में 0.42 की इकॉनमी से रन खर्चे थे. अब सील्स ने उमेश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 


164 पर सिमटी बांग्लादेश 


मुकाबले की पहली पारी में बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश के टीम 164 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए शादमान इस्लाम ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज के लिए सील्स ने 4 और शमार जोसेफ ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा कीमार रोच ने 2 और अल्जारी जोसेफ ने 1 विकेट चटकाया. 


जेडन सील्स का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


जेडन सील्स ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 16 टेस्ट और 15 वनडे खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 67 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने अब तक 8 विकेट अपने नाम किए हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड पहुंची टीम इंडिया, यहीं 36 रनों पर ऑलआउट होने का बना था शर्मनाक रिकॉर्ड