एक्सप्लोरर
Advertisement
WI vs IND: वेस्टइंडीज़ के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट बोले, 'मैच के हालात को ठीक से नहीं पढ़ पाए'
IND vs WI: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मैच को गंवाने के बाद वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान कार्लो ब्रैथवेट ने कहा कि वो मैच में हालात ठीक से नहीं पढ़ पाए.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से जीत लिया. इस हार के बाद वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान ने साफ कहा कि वो इस मैच में हालात नहीं पढ़ पाए.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कार्लोस ब्राथवेट का कहना है कि शनिवार को भारत के साथ यहां हुए टी-20 मुकाबले के दौरान उनकी टीम हालात को ठीक तरीके से पढ़ नहीं सकी.
इस अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 95 रन बना सकी. केरन पोलार्ड (49) के अलावा कोई और बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका. टीम इंडिया के लिए नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाज़ी की और 3 विकेट झटके. उनके इस शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ को कम स्कोर पर रोकने में कामयाब रही.
भारत ने यह मैच चार विकेट से अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दूसरा मैच आज रात 8 बजे से खेला जाना है.
मैच के बाद ब्राथवेट ने कहा, "हम हालात को अच्छी तरह नहीं पढ़ पाए. पोलार्ड ने अच्छी पारी खेली. इस विकेट पर 130-140 रन अच्छा स्कोर होता. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर सके."
वेस्टइंडीज़ की टीम टी20 फॉर्मेट में एक खतरनाक टीम है जो किसी भी पल मैच का रुख पलट सकती है. ऐसे में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ से इस सीरीज़ में सतर्क रहना होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion