भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से जीत लिया. इस हार के बाद वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान ने साफ कहा कि वो इस मैच में हालात नहीं पढ़ पाए.


वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कार्लोस ब्राथवेट का कहना है कि शनिवार को भारत के साथ यहां हुए टी-20 मुकाबले के दौरान उनकी टीम हालात को ठीक तरीके से पढ़ नहीं सकी.

इस अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 95 रन बना सकी. केरन पोलार्ड (49) के अलावा कोई और बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका. टीम इंडिया के लिए नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाज़ी की और 3 विकेट झटके. उनके इस शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ को कम स्कोर पर रोकने में कामयाब रही.

भारत ने यह मैच चार विकेट से अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दूसरा मैच आज रात 8 बजे से खेला जाना है.

मैच के बाद ब्राथवेट ने कहा, "हम हालात को अच्छी तरह नहीं पढ़ पाए. पोलार्ड ने अच्छी पारी खेली. इस विकेट पर 130-140 रन अच्छा स्कोर होता. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर सके."

वेस्टइंडीज़ की टीम टी20 फॉर्मेट में एक खतरनाक टीम है जो किसी भी पल मैच का रुख पलट सकती है. ऐसे में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ से इस सीरीज़ में सतर्क रहना होगा.