IND vs WI Playing XI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनिडाड में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. वहीं, भारतीय टीम एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना उतरी है. भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं.
उमरान मलिक और अक्षर पटेल की जगह गायकवाड़ और उनादकट को मौका
उमरान मलिक और अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ा है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. दरअसल, पिछले मैच में अक्षर पटेल और उमरान मलिक ने अपने प्रदर्शन से निराश किया था. बहरहाल, तीसरे और निर्णायक मुकाबले में अक्षर पटेल और उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन-
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और जेडेन सील्स
रोहित शर्मा और विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं
भारतीय बैटिंग ऑर्डर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना दूसरे वनडे मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारतीय टीम दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के बिना मैदान पर उतरी है. हालांकि, टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट के तौर पर 2 बदलाव जरूर हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: क्यों रोहित शर्मा और विराट कोहली को आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए?