बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप मिलने से निराश हैं वेस्टइंडीज के कोच, बल्लेबाज़ों की दी ये सलाह
सिमंस ने मैच के बाद कहा, "हमें स्पिनरों को बेहतर खेलने की जरूरत है. हमें स्ट्राइक रोटेट करने और गेंद को सीमा पार भेजने की योग्यता हासिल करना होगा. हमें इस पर काफी काम करना होगा."
![बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप मिलने से निराश हैं वेस्टइंडीज के कोच, बल्लेबाज़ों की दी ये सलाह West Indies coach phil simmons are disappointed with getting clean sweep in ODI series against Bangladesh बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप मिलने से निराश हैं वेस्टइंडीज के कोच, बल्लेबाज़ों की दी ये सलाह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/02021909/Phil-Simmons-1593319370.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांग्लादेश के हाथों तीसरे और अंतिम वनडे में 120 रनों की शमार्नाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा है कि उनकी टीम को स्पिनरों को बेहतर खेलने और स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत है. बांग्लादेश ने सोमवार को तीसरे वनडे में विंडीज को 120 रनों से हरा दिया. मेहमान टीम बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैचों में 122, 148, 177 रन का ही स्कोर बना पाई.
सिमंस ने मैच के बाद कहा, "हमें स्पिनरों को बेहतर खेलने की जरूरत है. हमें स्ट्राइक रोटेट करने और गेंद को सीमा पार भेजने की योग्यता हासिल करना होगा. हमें इस पर काफी काम करना होगा."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था. हम बल्ले से उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए, जैसा कि हमें करना था. गेंदबाजी बुरी नहीं थी. ऐसी विकेटों पर मेरी टीम ने उन्हें 300 के अंदर तक रोक दिया, जोकि अच्छा है. लेकिन पूरी सीरीज के दौरान हमारी बल्लेबाजी खराब रही."
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के रोवमन पॉवेल ही तीन मैचों में 116 रन बना सके. उनके अलावा विंडीज का कोई भी बल्लेबाज़ इस सीरीज में 100 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर सका. वहीं बाग्लादेश के लिए इस सीरीज में उसके स्पिनर्स को बोलबाला रहा.
यह भी पढ़ें-IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इन तीन स्पिनर्स को मिल सकती है भारतीय टीम में जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)