WI vs SCO, Match Report: वनडे वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हरा दिया है. इस मैच में कैरेबियन टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के बाद वेस्टइंडीज टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफाई करने से चूक गई. अब वेस्टइंडीज टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेल पाएगी. इस मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 181 रनों पर सिमट गई.


स्कॉटलैंड ने 2 बार की चैंपियन टीम को हराया


वेस्टइंडीज के 181 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफाई करने से चूक गई. स्कॉटलैंड के लिए मैथ्यू क्रॉस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 107 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. जबकि ब्रैंडन मैकमुलन ने 106 गेंदों पर 69 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर के अलावा रोमरियो शेफर्ड और अकील हौसेन को 1-1 कामयाबी मिली.


ऐसा रहा मैच का हाल...


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. पूर्व कप्तान ने 79 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि, इसके अलावा वेस्टइंडीज के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. स्कॉटलैंड के लिए ब्रैंडन मैकमुलन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि इसके अलावा क्रिस सोल, मार्क वॉट और क्रिस ग्रीव्स ने 2-2 विकेट झटके. जबकि साफयान शरीफ ने 1 विकेट अपने नाम किया. गौरतलब है कि भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, जबकि खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: कुलदीप-चहल में किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए? संजय मांजरेकर ने दिया जवाब