Nicholas Pooran In WC Qualifiers: वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में किया जाएगा. इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 क्वॉलीफायर्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 क्वॉलीफायर्स के मुकाबले जिम्बाव्बे में खेले जा रहे हैं. बहरहाल, वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 क्वॉलीफायर्स के मुकाबलों में आग ऊगल रहा है. आंकड़े बताते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 क्वॉलीफायर्स के मुकाबले में निकोलस पूरन को रोकना गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है.
वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में आग ऊगल रहा है निकोलस पूरन का बल्ला
अब तक वर्ल्ड कप 2023 क्वॉलीफायर्स में वेस्टइंडीज टीम 4 मुकाबले खेल चुकी है. इन 4 मुकाबलों में निकोलस पूरन ने क्रमशः 43, 115, 34 और नाबाद 104 रन बनाए हैं. इस तरह निकोलस पूरन ने 4 पारियों में 2 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा इस बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट काबिलेतारीफ है. पहले मैच में निकोलस पूरन ने 28 गेंदों पर 43 रन बनाए. जबकि दूसरे मैच में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शतक बनाया.
अब तक वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में ऐसा रहा है निकोलस पूरन का प्रदर्शन...
वर्ल्ड कप 2023 क्वॉलीफायर्स के दूसरे मैच में निकोलस पूरन ने 94 गेंदों पर 115 रनों की पारी खेली. जबकि तीसरे मैच में 36 गेंदों पर 34 रन बनाए. इसके बाद कैरेबियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने चौथे मैच में फिर शतक जड़ दिया. निकोलस पूरन ने चौथे मैच में 65 गेंदों पर नाबाद 104 रन बना डाले. बहरहाल, जिस तरह निकोलस पूरन वर्ल्ड कप 2023 क्वॉलीफायर्स में रन बना रहे हैं, उसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस इस बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के लिए रन मशीन कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें-