कोरोना वायरस के कारण लगातार खेल गतिविधियों पर असर जारी है. आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इससे काफी प्रभावित हुई है और इसके कार्यक्रम में बदलाव की आशंका जताई जा रही है. अब इस चैंपियनशिप का हिस्सा रही एक और सीरीज टल गई है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच जून में होने वाली टेस्ट सीरीज अब अपने तय समय पर नहीं होगी.

कोरोनावायरस की बुरी मार झेल रहे ब्रिटेन में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं और लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. देश में अब तक 1.4 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि लगभग 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ऐसे में ब्रिटेन में किसी भी तरह के खेल के शुरू होने की संभावना फिलहाल नहीं है. इसको ही ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज को टालने का फैसला किया है. विंडीज टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना था, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाते.

विंडीज क्रिकेट के सीईओ जॉनी ग्रेव ने बताया कि दोनों बोर्ड ने हालातों को देखकर ये फैसला किया है. दोनों बोर्ड मिलकर जुलाई से सितंबर के बीच इस सीरीज को आयोजित करने का प्रयास करेंगे. हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बयान के मुताबिक यह इस बात पर निर्भर करेगा कि ब्रिटिश सरकार इसके लिए क्लीयरेंस देती है या नहीं.

कई सीरीज हो चुकी स्थगित


इससे पहले भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका की टीम को वनडे सीरीज के बीच से ही घर लौटना पड़ा था. 3 मैचों की उस सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हो गया था, लेकिन दूसरे मैच से पहले ही इस सीरीज को रोकने का फैसला किया गया.

इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज को भी बीच में ही रोकना पड़ा था. उस सीरीज का पहला मैच बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेला गया था, लेकिन उसके बाद पूरी सीरीज को स्थगति कर दिया गया. उसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड दौरे को भी स्थगित कर दिया गया था.

इसी तरह श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई इंग्लैंड की टीम को भी दौरा स्थगित होने के कारण वापस लौटना पड़ा. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग के सेमीफाइनल और फाइनल मैच से ठीक पहले ही लीग को स्थगित कर दिया गया था.

जबकि इसी हफ्ते पहले साउथ अफ्रीका के श्रीलंका दौरे और फिर वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे को भी स्थगित करना पड़ा.

ये भी पढ़ें

अब पाकिस्तानी टीम का दौरा हुआ रद्द, जुलाई में होनी थी ODI सीरीज