Lendl Simmons Retirement: वेस्टइंडीज के बेहतरीन क्रिकेटर लेंडल सिमंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वनडे और टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके सिमंस का करियर अच्छा रहा. उनके संन्यास की खबर त्रिनबगो नाइट राइडर्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी. सिमंस वनडे क्रिकेट में 2 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.


सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए वनडे डेब्यू मैच पाकिस्तान के खिलाफ साल 2006 में खेला था. जबकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच 2007 में खेला था. सिमंस 68 वनडे मैचों में 1958 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाए. सिमंस 68 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1527 रन दिए हैं. इसमें उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं. वे 8 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं.


कैरिबियाई खिलाड़ी सिमंस इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं. इस लीग में उन्होंने 29 मैच खेले हैं और इस दौरान 1079 रन बनाए हैं. आईपीएल में सिमंस एक शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है.






यह भी पढ़ें : Ben Stokes के संन्यास पर Virat Kohli ने दी प्रतिक्रिया, सम्मान में कही यह बड़ी बात


Ben Stokes ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर, इंग्लैंड ने दर्ज की थी शानदार जीत