वेस्टइंडीज के घातक गेंदबाज ने लिया संन्यास, जिनके खिलाफ धोनी नहीं लगा पाए थे एक भी छ्क्का
West Indies Cricketer Retires: वेस्टइंडीज के एक ऐसे गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है, जिनके खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी अपने पूरे करियर में एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे.
Sunil Narine: वेस्टइंडीज के लिए सालों तक क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर सुनील नारेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास ले लिया है. उन्होंने पिछले काफी वक्त से वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट नहीं खेला था. वेस्टइंडीज के 35 वर्षीय इस क्रिकेटर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 में भारत के खिलाफ खेला था, जो कि एक टी20 मैच था. उनके अलावा वनडे फॉर्मेट में उन्होंने अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में खेला था, जबकि आखिरी टेस्ट मैच खेलने हुए सुनील नारेन को करीब दस साल हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2013 में खेला था. लिहाजा, सुनील नारेन ने पिछले चार साल से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, और अब आखिरकार उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है.
सुनील नारेन बनाम महेंद्र सिंह धोनी
हालांकि, सुनील नारेन भारत में काफी लोकप्रिय हैं, क्योंकि वह पिछले कई सालों से आईपीएल खेलते आ रहे हैं, और आईपीएल में सुनील नारेन एक बड़ा नाम हैं. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के एक मुख्य खिलाड़ी हैं, जो गेंद से काफी योगदान देते हैं, और कभी-कभी बल्ले से भी विस्फोटक पारी खेल देते हैं. आईपीएल में सुनील अपनी खतरनाक और विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग में सुनील नारेन ने दुनियाभर के कई महान खिलाड़ियों के साथ-साथ भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी खूब परेशान किया है.
महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ तो सुनील नारेन ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है. दरअसल, धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल करियर में दुनियाभर के कई गेंदबाजों को लंबे-लंबे छक्के लगाए हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज के खिलाफ धोनी का बल्ला शांत हो जाता है. सुनील नारेन के खिलाफ आईपीएल में धोनी ने आजतक एक भी छक्का नहीं लगाया है. वहीं, चौके की बात करें तो अभी तक खेले गए आईपीएल मैचों में धोनी ने इस गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ एक चौका लगाया था, और वो भी फ्री हिट पर आया था. धोनी ने सुनील के खिलाफ आईपीएल में 15 पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 39 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: सचिन के महारिकॉर्ड की बराबरी का राज विराट कोहली ने खोला, सपने का जिक्र करते हुए बोले...