Watch: डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के गेंदबाज का कमाल, 85 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा
AUS vs WI: वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया. इस तरह शमर जोसेफ ने अपने टेस्ट करियर का शानदार अंदाज में आगाज किया.
Shamar Joseph Record: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. शमर जोसेफ ने अपनी पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया. इस तरह शमर जोसेफ ने अपने टेस्ट करियर का शानदार अंदाज में आगाज किया. वहीं, शमर जोसेफ ने तकरीबन 85 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल, इससे पहले 1939 में वेस्टइंडीज के ट्रेरेल जॉनसन ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट लिया था. अब शमर जोसेफ ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया.
ट्रेरेल जॉनसन 85 साल पहले किया था यह कारनामा
वेस्टइंडीज के ट्रेरेल जॉनसन ने 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट लिया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कारनामा किया था. बहरहाल, अब शमर जोसेफ ने अपने हमवतन खिलाड़ी ट्रेरेल जॉनसन के तकरीबन 85 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इसके अलावा शमर जोसेफ टेस्ट इतिहास में मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज बन गए हैं. शमर जोसेफ ने पहले टेस्ट इतिहास में 22 गेंदबाजों ने मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया है.
FIRST BALL!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 17, 2024
Shamar Joseph gets Steve Smith with his first ball in Tests! #OhWhatAFeeling | @Toyota_Aus | #AUSvWI pic.twitter.com/XLelMqZHrG
"I'm actually going to take a picture and post it up in my house."
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 17, 2024
West Indies debutant Shamar Joseph is pretty happy with his first wicket in Test cricket, and why shouldn't he be when it's Steve Smith! #AUSvWI pic.twitter.com/UGsHsBrI66
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन क्या-क्या हुआ?
वहीं, ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट की बात करें तो दोनों टीमें एडिलेड के मैदान पर आमने-सामने है. वेस्टइंडीज की पहली पारी 188 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 59 रन है. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन खेल रहे हैं. अब तक वेस्टइंडीज के लिए दोनों कामयाबी शमर जोसेफ को मिली है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज से 129 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें-