AUS vs WI 2nd Gabba Test: वेस्टइंडीज़ ने इतिहास दोहराते हुए ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर 27 साल बाद टेस्ट में शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला गया. वेस्टइंडीज़ ने मुकाबले में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से शिकस्त दी. वेस्टइंडीज़ के लिए सीरीज़ में डेब्यू करने वाले शमर जोसेफ ने आखिरी विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई. 


मुकाबले की चौथी और अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट रहते हुए जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी, लेकिन वेस्टइंडीज़ के पेसर शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की लाइन के पार नहीं जाने दिया. बैटिंग कर रहे जोश हेज़लवुड को जोसेफ ने बोल्ड कर जीत अपनी टीम के खाते में डाली.


216 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी ऑस्ट्रेलिया 


वेस्टइंडीज़ अपनी दूसरी पारी में 193 रन बना सकी थी, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने 216 रनों का टारगेट रखा था. दूसरी पारी के दौरान बैटिंग में शमर जोसेफ को पैर के अगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद वो रिटायर आउट हो गए थे और मेहमान वेस्टइंडीज़ की पारी खत्म हुई थी.  


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने 207 रनों पर ढेर कर मैच अपने नाम कर लिया. इस दौरान टीम के लिए ओपनर स्टीव स्मिथ ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 91* रनों की पारी खेली. वहीं कैमरून ग्रीन ने 4 चौके लगाकर 42 रन बनाए. लेकिन इसके अलावा सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे और कोई भी नाबाद रहने वाले स्टीव स्मिथ का साथ नहीं निभा पाया. 


सीरीज़ में डेब्यू करने वाले शमर जोसेफ बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'


वेस्टइंडीज़ के लिए शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. मज़ह अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे जोसेफ ने कमाल करते हुए कुल 8 विकेट झटके. उन्होंने 1 विकेट पहली पारी और 7 विकेट दूसरी पारी में लेकर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग को धवस्त कर दिया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया. 




 


ये भी पढ़ें...


AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की जीत के हीरो बने शमार जोसेफ, एक साथ जीते दो अवॉर्ड