WI vs PNG: रॉस्टन चेज़ के तूफान से बच गई वेस्टइंडीज, बड़ा उलटफेर होते-होते बचा; 5 विकेट से दर्ज की जीत
WI vs PNG: वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. वेस्टइंडीज मैच में उलटफेर का शिकार होते-होते बची है.
WI vs PNG: वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हरा दिया है. संघर्ष से उभरते हुए अंतिम ओवरों में आंद्रे रसेल और रॉस्टन चेज़ ने अपनी टीम को मुश्किल से उबारते हुए जीत दिलाई है.. पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 136 रन लगाए थे, जिसमें सेसे बाउ की 43 गेंद में 50 रन की पारी शामिल रही. किप्लिन डोरिगा ने भी अंतिम ओवरों में 18 गेंद में 27 रन की कैमियो पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने आई वेस्टइंडीज के लिए पहले करीब 15 ओवर संघर्षपूर्ण रहे. मगर 18वें ओवर में आए 18 रनों ने मैच का रुख ही पलट कर रख दिया था. पापुआ न्यू गिनी के लिए कप्तान असद वाला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. रॉस्टन चेज़ ने 27 गेंद में 42 रन बनाए जिसके दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले. आंद्रे रसेल ने भी 9 गेंद में 15 रन का योगदान दिया.
137 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई वेस्टइंडीज ने दूसरे ही ओवर में जॉनसन चार्ल्स का विकेट गंवाया, जो अपने टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में गोल्डन डक का शिकार बने. दूसरे ही ओवर में निकोलस पूरन LBW आउट होने से बचे. पूरन ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाते हुए कुल 18 रन बटोरे. पावरप्ले ओवरों में वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 52 रन हो गया था. इस बीच निकोलस पूरन बड़ा शॉट खेलने चक्कर में आउट हो गए. पूरन ने 27 गेंद में 27 रन बनाए और उनके कुछ देर बाद ही पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला ने ब्रैंडन किंग को 34 रन के स्कोर पर कैच आउट करवाया. इसके बाद कप्तान रोवमैन पावेल जिम्मेदारी संभालने क्रीज़ पर उतरे, लेकिन रन गति धीमी पड़ने के कारण वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. पावेल ने 15 रन बनाए. 15 ओवर में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खो कर 94 रन बना लिए थे और आखिरी 5 ओवर में टीम को 43 रन की जरूरत थी. WI के लिए मुसीबत तब बढ़ गई जब शेरफान रदरफोर्ड भी मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए. रॉस्टन चेज़ अब भी क्रीज़ पर डटे हुए थे और आंद्रे रसेल ने दूसरे छोर से जिम्मेदारी संभाली. आखिरी 3 ओवर में टीम को 31 रन की जरूरत थी, लेकिन 18वें ओवर में 18 रन बटोरते हुए वेस्टइंडीज ने अपनी जीत लगभग पक्की कर ली थी. 19वें ओवर में 13 रन बटोर कर वेस्टइंडीज ने 6 गेंद शेष रहते टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच जीत लिया है.
मैच का सबसे दिलचस्प आंकड़ा
इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स और पापुआ न्यू गिनी के लिए अली नाओ अपना-अपना पहला मैच खेल रहे थे. नाओ ने पारी का दूसरा ओवर डाला जिसकी पहली ही गेंद पर जॉनसन चार्ल्स LBW आउट हो गए. अली नाओ वर्ल्ड कप में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट ले चुके थे. यह विकेट इसलिए भी बहुत दिलचस्प रहा क्योंकि जॉनसन चार्ल्स अपने टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू में पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें:
T20 WORLD CUP 2024: महज 10 रन का फासला, अभी एमएस धोनी हैं सबसे आगे; विराट के पास नंबर-1 बनने का मौका