WI vs NZ: वेस्टइंडीज को लगा तगड़ा झटका, स्लो ओवर रेट के कारण मिली यह बड़ी सजा
वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में स्लो-ओवर रेट के कारण उनके मैच फीस का 40 फीसदी फाइन लगा दिया गया.
![WI vs NZ: वेस्टइंडीज को लगा तगड़ा झटका, स्लो ओवर रेट के कारण मिली यह बड़ी सजा West Indies fined for maintaining slow over-rate against New Zealand in 3rd ODI WI vs NZ: वेस्टइंडीज को लगा तगड़ा झटका, स्लो ओवर रेट के कारण मिली यह बड़ी सजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/1ae658211bd6578a3ea05c002a8c284e1661173387773366_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WI vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार हुए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के अलावा भी वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम पर स्लो ओवर रेट के कारण उनके मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने निकोलस पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम को उनके टारगेट में से 2 ओवर की कटौती भी कर दी गई.
वेस्टइंडीज को बड़ा झटका
खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. जब उनकी टीम निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है. इसके अलावा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग खेलने की स्थिति के अनुच्छेद 16.12.2 के अनुसार, एक टीम को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है. नतीजतन, वेस्टइंडीज ने सुपर लीग के अपने अंक से दो अंक भी गंवा दिए हैं.
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
वहीं न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच दिया है. दरअसल, कल हुए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया. न्यूजीलैंड ने 37 बाद वेस्टइंडीज के घर में कोई वनडे सीरीज अपने नाम की है. न्यूजीलैंड ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की है. आपको बता दें की न्यूजीलैंड के ओर से इस सीरीज में टॉम लैथम कप्तानी कर रहें थे.
यह भी पढ़ें:
IND vs ZIM: शुभमन गिल ने ठोका करियर का पहला शतक, युवराज-इरफान समेत कई सितारों ने दी बधाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)