भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले वनडे मैच में विंडीज की टीम पर अब जुर्माना लगाया गया है. टीम पर 80 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि चेन्नई में पहले वनडे में टीम ने स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की. आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बूम ने कीरोन पोलार्ड की की टीम पर 4 ओवर धीमी गती फेंकने के लिए ये जुर्माना लगाया है.
आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के अनुसार खिलाड़ियो और सपोर्ट स्टाफ इसमें जिम्मेदार होते हैं. ऐसे में खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है. यानी की अगर आप दिए गए समय में गेंदबाजी को खत्म नहीं कर पाते हैं तो ऐसा कदम उठाया जाता है. वहीं पूरी टीम पर 80 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.
अब वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी गलती मानी है और मैच खत्म होने के बाद ये कहा था कि हां उनकी टीम से गलती हुई है. ऑन फील्ड अंपायर नीतिन मेनन और शॉन जॉर्ज और तीसरे अंपायर रॉडनी टकर और चौथे अंपायर अनिल चौधरी ने ये चार्ज लगाया गया.
बता दें कि वेस्टंडीज की टीम पहला वनडे मैच 8 विकेट से जीत गई थी जिसके बाद टीम अब सीरीज में 1-0 की लीड ले चुकी है.
पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के कारण वेस्टइंडीज की टीम पर लगा 80 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
ABP News Bureau
Updated at:
17 Dec 2019 12:53 PM (IST)
वेस्टइंडीज की टीम तय समयसीमा में 4 ओवर धीमी गेंदबाजी की थी. ऐसे में अब टीम पर 80 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -