Watch Video: DJ Bravo ने T20 फॉर्मेट में अपने 600वें विकेट का कुछ यूं मनाया जश्न, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
DJ Bravo Viral Video: T20 Format में 600 विकेट लेने के बाद ड्वेन ब्रॉवो ने बेहद खास अंदाज में जश्न मनाया. वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

DJ Bravo Video: ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) टी20 क्रिकेट के बड़े सुपरस्टार हैं. हालांकि, अब वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, लेकिन मैदान पर इस खिलाड़ी का जलवा बरकरार है. दरअसल, टी20 क्रिकेट (T20 Format) में 600 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए हैं. कैरेबियाई ऑलराउंडर ने मौजूदा द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट में ओवल इनविंसिबल (Oval Invincibles) के खिलाफ मैच में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की. ब्रॉवो ने सैम करन (Sam Curran) को आउट कर यह मुकाम हासिल किया.
ड्वेन ब्रॉवो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को आउट कर ड्वेन ब्रॉवो ने टी20 फॉर्मेट में 600 विकेट अपने नाम किया. डीजे ब्रॉवो के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने बेहद अलग अंदाज में अपने 600वें विकेट का जश्न मनाया. ड्वेन ब्रॉवो का यह जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, अगर इस मैच में ब्रॉवो की गेंदबाजी पर बात करें तो उन्होंने 20 बॉल पर 29 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया.
Slow deliveries 🤝 Bravo! Spectacular bowling from the superstar @DJBravo47.
— FanCode (@FanCode) August 12, 2022
Watch all the action from The Hundred LIVE, exclusively on #FanCode 👉https://t.co/3GLSe3BlEE@thehundred#TheHundred #TheHundredonFanCode pic.twitter.com/BRNYIenclH
आईपीएल में भी सुपरहिट रहे हैं 'चैंपियन'
गौरतलब है कि डीजे ब्रावो दुनिया भर में टी20 लीग का हिस्सा होते हैं. आईपीएल के अलावा बाकी टी20 लीग में भी इस खिलाड़ी का खूब जलवा देखने को मिला है. अगर आईपीएल की बात करें तो डीजे ब्रावो ने आईपीएल में अब तक 161 मैच खेले हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा 183 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान ब्रॉवो का एवरेज 23.83 जबकि इकॉनमी 8.39 का रहा है. इसके अलावा स्ट्राइक रेट 17.04 का रहा है.
ये भी पढ़ें-
Rishabh Pant को उर्वशी रौतेला का जवाब, कहा- छोटू भैया को बैट-बॉल खेलना चाहिए, रक्षाबंधन मुबारक हो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

