Brian Lara interviewed Ishan Kishan and Shubman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को भारतीय टीम ने 200 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज को भी 2-1 से जीता. इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने तीनों ही मैचों में बल्ले से अहम भूमिका निभाते हुए सर्वाधिक रन भी बनाए. वहीं शुभमन गिल का बल्ला भी आखिरी मुकाबले में जमकर चला. ईशान को सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जहां प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. वहीं गिल को मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.


तीसरे वनडे में भारतीय टीम की जीत के बाद बीसीसीआई की तरफ से एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें ईशान किशन और शुभमन गिल का इंटरव्यू महान खिलाड़ी ब्रायन लारा लेते हुए नजर आए. इस दौरान ईशान किशन ने बताया कि जब ब्रायन लारा ने उन्हें इंस्टा पर मैसेज किया था तो वह चौंक गए थे.


ईशान ने इस इंटरव्यू के दौरान ब्रायन लारा से बात करते हुए कहा कि मेरे लिए आपको लेकर जो स्टोरी हमेशा मैने सुनी वह यह कि यदि आप लंच के समय तक नाबाद रहते थे तो आप तुरंत प्रैक्टिस करने चले जाते और फिर सीधे वहां आकर बल्लेबाजी करना शुरू कर देते. यह एक चीज आपसे जरूरी सीखनी है. इसके अलावा एक चीज जिसको लेकर मैं काफी उत्साहित हुआ हूं कि जब आपने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा था. उस समय मैं चौंक गया था कि आपने मुझे मैसेज किया है और मैं काफी खुश हुआ था.


इस बातचीत में ईशान ने आगे कहा कि यहां पर खेलना और आपके नाम वाले मैदान पर प्रदर्शन हमारे लिए काफी खास है. मैं आपको एक और चीज बताना चाहता हूं कि मुझे आपकी पारियों की हाइलाइट्स देखना काफी पसंद है.






आप पहली ही गेंद से बॉलर पर दबाव बनाकर रखते थे


तीसरे वनडे मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल ने इस बातचीत के दौरान कहा कि आपसे जुड़ी मेरी जो यादें हैं उसमें आप पहली ही गेंद से बॉलर्स पर दबाव बनाकर रखते थे. रेड बॉल क्रिकेट में आप को खेलते देखना सच में काफी शानदार था. यह सब मेरे लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं था कि आप किस तरह से सभी फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया विराट कोहली ने क्या दी थी सलाह