IND vs WI 2nd Test, 4th Day Report: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद 32 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन है. दरअसल, वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य है. अब वेस्टइंडीज को आखिरी दिन 289 रनों की दरकार है. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट 179 रन बनाकर घोषित की. भारत के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीया पारी खेली.
रवि अश्विन का दिखा जलवा...
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी आउट हो चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों को भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने अपना शिकार बनाया. क्रेग ब्रेथवेट ने 52 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया. जबकि किर्क मैकेंजी बिना कोई रन बनाए चलते बने. वहीं, वेस्टइंडीज के लिए चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद तेगनारायण चन्द्रपॉल और जर्मेन ब्लैकवुड नाबाद पवैलियन लौटे. तेगनारायण चन्द्रपॉल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर नाबाद लौटे.
अब तक दूसरे टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 179 रन बनाकर घोषित की. इस तरह वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य मिला. भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ईशान किशन ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. जबकि ईशान किशन 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. वेस्टइंडीज के लिए शेनन गेब्रियल और जोमेल वरिकन को 1-1 कामयाबी मिली. वहीं, इससे पहले भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें-