IND vs WI 2nd Test: भारत-वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिडाड टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया. दरअसल, इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका. इस तरह भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा. हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने में कामयाब रही. भारत ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया था. वहीं, अब दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. इस तरह टीम इंडिया एक बार फिर कैरेबियन सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही.


पांचवें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा...


वेस्टइंडीज का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट पर 76 रन था. कैरेबियन टीम के तेगनारायण चन्द्रपॉल और जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर थे. इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रनों की दरकार थी. जबकि भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 8 विकेट चटकाने थे, लेकिन बारिश की वजह से खेल नहीं सका. वहीं, इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.






भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच में क्या-क्या हुआ?


टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 438 रन बनाए. भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. भारत के 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज टीम महज 255 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की. इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित की. इस तरह वेस्टइंडीज के सामने मैच जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य था. वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 2 विकेट पर 76 रन बना सकी. इसके बाद बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो सका.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: ईशान किशन ने ऋषभ पंत के बल्ले से लगाया करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक? मुंबई इंडियंस ने शेयर की दिलचस्प फोटो


ODI World Cup 2023: विश्व कप के लिए वसीम जाफर ने चुनी भारत की टीम, बुमराह समेत इस चोटिल खिलाड़ी को भी किया शामिल