IND vs WI 2nd Test Weather Update: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश रूक गई है. वहीं, अब जल्द पांचवे दिन का खेल शुरू हो जाएगा. हालांकि, आज के दिन पहले सेशन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया, लंच तक खेल शुरू नहीं हो सका. लेकिन अब राहत भरी खबर सामने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि बारिश रूकने के बाद 10.45 बजे खेल शुरू हो जाएगा.


अब पांचवें दिन कितने ओवर का खेल होगा?


लंच से पहले एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. पोर्ट ऑफ स्पेन में लगातार बारिश हो रही है. बहरहाल, जिसके बाद अंपायरों ने लंच लेने का फैसला किया. लेकिन अब लंच के बाद खेल शुरू हो सकता है. अब जो नजारे सामने आ रहे हैं, वह फैंस के लिए राहत भरी खबर है. अगर अब बारिश नहीं हुई तो खेल 10.45 बजे शुरू हो जाएगा. लेकिन अब आज के दिन कितने ओवर का खेल हो पाएगा? दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि आज के दिन 67 ओवर का खेल होगा. यानि, लंच के बाद भारतीय गेंदबाज 67 ओवर डालेंगे.


क्या वेस्टइंडीज के 8 बल्लेबाजों को आउट कर पाएंगे टीम इंडिया के गेंदबाज?


वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 438 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. बहरहाल, अब फैंस की निगाहें पांचवें दिन के खेल पर है. भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि अब पांचवें दिन बारिश से खलल ना पड़े. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय गेंदबाज 67 ओवर में वेस्टइंडीज के 8 बल्लेबाजों को आउट कर पाते हैं या नहीं.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: ईशान किशन ने ऋषभ पंत के बल्ले से लगाया करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक? मुंबई इंडियंस ने शेयर की दिलचस्प फोटो