वेस्टइंडीज के इस स्टार बल्लेबाज पर लगा चार साल का बैन, जानिए क्यों मिली इतनी कड़ी सजा
John Campbell: वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल पर एंटी डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चार साल का बैन लगा दिया गया है.
John Campbell Ban for 4 Years: वेस्टइंडीज के ओपनर बैट्समैन जॉन कैंपबेल पर चार साल का बैन लगा दिया गया है. एंटी डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के कारण कैंपबेल के वजह को यह कठोर सजा मिली है. कैंपबेल को जमैका के एंटी डोपिंग कमिशन ने दोषी पाए जाने के बाद चार के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.
कैंपबेल पर चार साल का बैन
कैंपबेल पर चार साल का बैन लगाते हुए जमैका एंटी डोपिंग कमिशन के तीन सदस्यीय स्वतंत्र पैनल ने 18 पन्नों का फैसला सुनाया. पैनल ने डिसीजन सुनाते हुए कहा कि जॉन ने अपना सैंपल सब्मिट नहीं कर पाए और इसके लिए मना भी कर दिया था. उन्होंने एंटी डोपिंग का उल्लंघन किया है इस वजह से उनपर यह कार्रवाई की गई है. कमिशन के अनुसार कैंपबेल पर डोपिंग करना का शक था और जब उनसे उसका ब्लड रिपोर्ट मांगा गया तो उन्होंने वह देने से भी इंकार कर दिया.
कैंपबेल ने किया डोपिंग नियमों का उल्लंघन
कैंपबेल डोपिंग से बचने के लिए एक भी सबूत अपने बचाव में नहीं दे पाए. उन्होंने जानबूझकर डोपिंग के नियमों का उल्लंघन किया इसी कारण उनके ऊपर बैन लगाया गया है. कैंपबेल पर लगा यह बैन 10 मई से काउंट किया जाएगा इसका कारण यह है कि उल्लंघन के लिए नोटिफिकेशन तभी दिया गया था.
कैंपबेल को वेस्टइंडीज का खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है उन्होंने वेस्टइंडीज के ओर से 20 टेस्ट, 6 वनडे औऱ 2 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में 179 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 6 छक्के लगाए थे. उनकी इस पारी के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. उन्होंने इसी मैच में शाई ओप के साथ 365 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी बनाई थी. यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पार्नरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
यह भी पढ़ें:
‘भारत ने हमे इज्जत देना शुरू कर दिया है...’, PCB चीफ रमीज राजा का बड़ा बयान
'रन बनाने के बाद भी नहीं मिल रहा मौका', टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर छलका पृथ्वी शॉ का दर्द