कोरोना वायरस महामारी की वजह से साल 2020 में क्रिकेट को भारी नुकसान हुआ है. बायो बबल ने हालांकि साल 2021 में क्रिकेट की पूरी तरह से वापसी का रास्ता तैयार किया है. वेस्टइंडीज की टीम अगले साल जनवरी में बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है. वेस्टइंडीज हालांकि बायो बबल की परेशानी को देखते हुए बांग्लादेश के साथ तीन के बजाए दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल सकती है.


आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक, वेस्टइंडीज का बांग्लादेश दौरा जनवरी 2021 में होना हैं जहां दोनों टीमें तीन टेस्ट, तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगी. टेस्ट विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे.


क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "तीन से दो टेस्ट मैच करने का विकल्प है, लेकिन इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. उसे अगले कुछ दिनों में तय कर लिया जाएगा."


उन्होंने कहा, "समस्या यह है कि हमें इसे सभी तरह से देखना है, इसमें कोविड-19, कार्यक्रम और कीमत शामिल है. इस समय कोविड-19 ने विश्व क्रिकेट पर जो दबाव बनाया है वह रेवेन्यू के लिए काफी अहम है. हम बांग्लादेश आना चाहते हैं क्योंकि हम संबंधों और दिवपक्षीय करार का सम्मान करते हैं."


रिकी ने हालांकि कहा वह बांग्लादेश में अपने सबसे अच्छी टीम भेजना चाहते हैं.. उन्होंने कहा, "मैं आपको इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि हम किसी भी दौरे पर अपनी उपलब्ध सबसे अच्छी टीम भेजना चाहते हैं, जिसमें बांग्लादेश भी शामिल हैं. हम मानते हैं कि बांग्लादेश का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि वहां का मौहाल हमारी स्थितियों से काफी अलग होता है."


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन और कुलदीप यादव हो सकते हैं अहम, लेकिन सामने है यह चुनौती


IND Vs AUS: टीम इंडिया बड़ी मुसीबत में फंसी, रोहित-ईशांत ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर हो सकते हैं