WI vs PNG: पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 1 रन बना लिए हैं. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सेसे बाउ ने बनाए, जिन्होंने 43 गेंद में 50 रन की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्के लगाए. खराब शुरुआत के बाद पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. हालांकि पिच स्पिन गेंदबाजों की खूब मदद कर रही थी, लेकिन ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए. वेस्टइंडीज के स्पिनर मिलकर 2 विकेट ले पाए, वहीं पेस अटैक ने कुल 5 विकेट लिए. वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट अल्ज़ारी जोसेफ और आंद्रे रसेल ने लिए. दोनों ने अपने-अपने स्पेल में 2-2 विकेट चटकाए.


पारी का सार


पापुआ न्यू गिनी को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था. टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम ने 7 रन के अंदर 2 अहम विकेट गंवा दिए थे. कप्तान असद वाला ने क्रीज़ पर टिके रहने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन पावरप्ले ओवरों की आखिरी गेंद पर वो 22 रन में 21 रन बनाकर आउट हो गए. पहले 6 ओवर में टीम 3 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना चुकी थी. इस बीच हिरी हिरी भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस बीच सेसे बाउ और चार्ल्स अमिनी के बीच 44 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, लेकिन 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर चार्ल्स 12 के स्कोर पर आउट हुए. परिस्थितियां अभी सुधरी नहीं थीं तभी 17वें ओवर में सेसे बाउ भी 50 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि अगले 2 ओवरों में किप्लिन डोरिगा और चैड सोपर ने तेजतर्रार अंदाज में बैटिंग करने का प्रयास करते हुए 23 रन बटोरे. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर सोपर 9 गेंद में 10 रन बनाकर रसेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. आखिरी ओवर में 14 रन आए, जिससे पापुआ न्यू गिनी ने स्कोरबोर्ड पर 136 रन लगा दिए हैं.


सेसे बाउ ने रचा इतिहास


पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज सेसे बाउ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया है. वो टी20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के लिए अर्धशतक लगाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने 43 गेंद में 50 रन बनाए हैं. सेसे बाउ से पहले टीम के कप्तान असद वाला टी20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के लिए फिफ्टी लगा चुके हैं. असद ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में ओमान के खिलाफ मैच में 43 गेंद में 56 रन की पारी खेली थी.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: जब आखिरी बार ओपनिंग उतरे थे विराट कोहली और रोहित शर्मा, तो फिर...