Cricket Facts: कितने बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर लगाया है छक्का? बड़े-बड़े हिटर नहीं कर पाए ये कारनामा
Test Matches Facts: टेस्ट क्रिकेट तकरीबन 146 सालों से खेला जा रहा है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त ज्यादा लंबी नहीं है.
First Ball Six In Test Match: टेस्ट क्रिकेट का इतिहास तकरीबन 146 साल पुराना है. पहला टेस्ट मैच साल 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. टेस्ट क्रिकेट के तकरीबन 146 साल के इतिहास में कई बड़े और अविश्वनीय रिकार्ड बने, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट मैच की पहली गेंद पर कितने बल्लेबाजों ने छक्का जड़ा है?
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में विवियन रिचर्ड्स, वीरेन्द्र सहवाग, मैथ्यू हेडन, डेविड वॉर्नर, एबी डी विलियर्स और ब्रेंडन मैकुलम जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हुए, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त ज्यादा लंबी नहीं है. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के 146 सालों के इतिहास में महज एक बार ऐसा हुआ है.
सिर्फ 'यूनिवर्स बॉस' ने किया है यह कारनामा
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने महज यह कारनामा किया है. वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल ने साल 2012 में यह कारनामा किया था. इस मैच में वेस्टइंडीज के सामने बांग्लादेश की टीम थी. बांग्लादेश के लिए पहला ओवर ऑफ स्पिनर सोहाग गाजी करने आए. क्रिस गेल ने मैच की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. वहीं, सोहाग गाजी के पहले ओवर में यूनिवर्स बॉस ने 18 रन बना डाले. बहरहाल, टेस्ट क्रिकेट के तकरीबन 145 साल के इतिहास में पहली दफा ऐसा हुआ, जब मैच की पहली गेंद पर किसी बल्लेबाज ने छक्का लगाया हो.
ऐसा रहा है क्रिस गेल का करियर
वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ओपनर क्रिस गेल को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से जाना जाता है. इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल मैचों के अलावा आईपीएल समेत कई लीगों में फैंस का खूब मनोरंजन किया है. क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट मैचों में 42.19 की औसत से 7215 रन बनाए हैं. जबकि 301 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 10480 रन बनाए हैं. इसके अलावा 79 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 137.51 की स्ट्राइक रेट से 1899 रन दर्ज हैं. टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में क्रिस गेल का बेस्ट स्कोर क्रमशः 333, 215 और 117 रन है. वहीं, क्रिस गेल के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 142 आईपीएल मैचों में 4965 रन बनाए हैं. इस दौरान यूनिवर्स बॉस का बेस्ट स्कोर 175 जबकि एवरेज और स्ट्राइक रेट क्रमशः 39.72 और 148.96 रहा है.
ये भी पढ़ें-