Watch: घुमाया बैट और उड़ गए हेल्मेट के परखच्चे, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने गुस्से में खोया आपा; वीडियो वायरल
Carlos Brathwaite Helmet Video: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कार्लोस ब्रेटवेट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. देखें उन्होंने गुस्से में आकर हेल्मेट के परखचचे उड़ा दिए हैं.
Carlos Brathwaite Smashes Helmet Video Viral: मैक्स60 कैरेबियन (MAX60 Carribean) लीग 2024 में बीते शनिवार न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और ग्रैंड केमैन जैगुआर्स का मैच हुआ. इस भिड़ंत में आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कार्लोस ब्रेथवेट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गुस्से में बैट से हेल्मेट को पीटते दिख रहे हैं. उन्होंने हेल्मेट को जैसे कोई गेंद समझ कर मैदान के बाहर भेज दिया है.
दरअसल थिसारा परेरा की कप्तानी में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे. स्ट्राइकर्स ने 74 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे, तब कार्लोस ब्रेथवेट बल्लेबाजी करने आए. पारी के 9वें ओवर में ब्रेथवेट 4 गेंद में 7 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी उन्होंने जोशुआ लिटिल की शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन उनके बल्ले से मिस होकर कंधे से लगकट हवा में चली गई और विकेटकीपर ने कैच लपक लिया.
हेल्मेट को पहुंचाया मैदान के बाहर
ग्रैंड केमैन जैगुआर्स की टीम ने अपील कर दी, वहीं जब अंपायर ने उंगली उठाकर आउट का इशारा किया तो कार्लोस ब्रेथवेट के गुस्से का कोई ठिकाना ना रहा. ब्रेथवेट का गुस्सा इतना चरम पर था कि जब वो पवेलियन की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने बाउंड्री के पास खड़े होकर सिर से हेल्मेट उतारा और उसे किसी गेंद की तरह बैट से मार कर मैदान से बाहर पहुंचा दिया.
याद दिला दें कि कार्लोस ब्रेथवेट को आखिरी बार 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते देखा गया था, जिसके बाद वो ज्यादातर एक कमेंटेटर के तौर पर नजर आए हैं. खैर इस मुकाबले को जीतकर कार्लोस ब्रेथवेट की टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने फाइनल में प्रवेश पाया था. खिताबी भिड़ंत में न्यूयॉर्क का सामना कैरेबियन टाइगर्स से हुआ. उस मुकाबले में स्ट्राइकर्स को महज 126 रन के लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन जवाब में यह टीम 69 रन के स्कोर पर ढेर होकर 56 रन से मैच हार गई थी.
Remember the name.. Carlos Brathwaite.. 😄pic.twitter.com/uTr7DNl0Bv
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) August 25, 2024
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल? जानें पूरा समीकरण