टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज के निराशाजनक प्रदर्शन की होगी जांच, ब्रायन लारा समेत तीन दिग्गजों को दी गई जिम्मेदारी
West Indies: पहले राउंड में ही दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को आयरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.
West Indies: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. पहले राउंड में ही टीम निराश करते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. पहले राउंड में ही दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को आयरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. अब टीम के इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होने की जांच की जाएगी जिसके लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को भी शामिल किया गया है.
जिस तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है और वे बोर्ड के डॉयरेक्टर्स के सामने अपनी रिपोर्ट सब्मिट करेंगे. रिपोर्ट के साथ ही वे बोर्ड तो सुझाव भी देंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस रिव्यू से भविष्य के लिए एक आधार खड़ा किया जाएगा. क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रेसीडेंट रिकी स्केरिट का कहना है कि इतने ज्ञानी और स्वतंत्र पैनल का उनकी टीम के लिए रिव्यू करना काफी बड़ी बात है.
पूरन की कप्तानी में खेली थी वेस्टइंडीज
कीरोन पोलार्ड के अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेने के बाद वेस्टइंडीज बोर्ड ने निकोलस पूरन को टीम का कप्तान बनाया था. पूरन ने कप्तानी की शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन फिर उनकी टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली. टी20 वर्ल्ड कप में खुद पूरन का प्रदर्शन ही बेहद खराब रहा था. टीम की बल्लेबाजी बेहद लचर रही जिसमें कुछ बेहतरीन नाम शामिल थे. वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेली थी. इस सीरीज में टीम का प्रदर्शन ठीक रहा था.
यह भी पढ़ें: