West Indies Possible Squad For T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में सुनील नरेन का शानदार प्रदर्शन जारी है. यह खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में जलवा दिखा रहा है. अब तक इस सीजन सुनील नरेन 6 मैचों में 46 की एवरेज से 276 रन बना चुके हैं. सुनील नरेन ने बतौर ओपनर तकरीबन हर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छी शुरूआत दी है. सुनील नरेन ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर पर चल रहे हैं, लेकिन क्या इस शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में सुनील नरेन की वापसी होगी? अगर इस ऑलराउंडर की वापसी हुई तो टी20 वर्ल्ड कप में कैरेबियन टीम कैसी होगी?
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है कैरेबियन टीम में जगह?
टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम की कमान रोवमन पॉवेल के हाथों में हो सकती है. इसके अलावा ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स और शिम्रोन हेटमायर जैसे बल्लेबाज हो सकतै हैं. जबकि बतौर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के अलावा जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड को मौका मिल सकता है. वहीं, इस कैरेबियन टीम में गेंदबाजी का दारोमदार अल्जारी जोसेफ, सुनील नरेन, औकील हौसेन, शमर जोसेफ और गुडाकेश मोटी के पर रहेगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की संभावित टीम-
रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शिम्रोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, सुनील नरेन, औकील हौसेन, शमर जोसेफ और गुडाकेश मोटी.
आईपीएल में केकेआर के लिए एक्स फैक्टर साबित हो रहे हैं सुनील नरेन...
बताते चलें कि इस आईपीएल सीजन सुनील नरेन ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में दम दिखाया है. इस सीजन बतौर गेंदबाज सुनील नरेन ने 6 मैचों में 23.57 की एवरेज से विपक्षी टीम के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. हालांकि, आईपीएल 2024 में सुनील नरेन बतौर बल्लेबाज खासा कामयाब रहे हैं. खासकर, पावरप्ले ओवर्स में सुनील नरेन विपक्षी गेंदबाजों के लिए आफत बने हुए हैं. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में सुनील नरेन का चयन होता है या नहीं...
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup से पहले फिट हो पाएंगे मोहम्मद शमी? वीडियो शेयर कर तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा मैसेज!
IPL 2024: इन 8 बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए रन, दूसरे नंबर पर हैं एमएस धोनी