शाई होप ने तोड़ा कोहली के सबसे ज्यादा शतकों का यह बड़ा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा ODI औसत में विव रिचर्ड्स को भी पछाड़ा
Shai Hope Records: 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले में नेपाल के खिलाफ शाई होप ने शतक जड़ा विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023, Shai Hope Century: जिम्बाब्वे में इस वक्त 10 टीमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप के अंतिम दो स्पॉट में जगह बनाने के लिए लड़ रही हैं. इसमें वेस्टइंडीज और श्रीलंका भी शामिल हैं. गुरुवार को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच भिड़ंत हुई. इस मैच में शाई होप ने शतक जड़ किंग कोहली के शतकों का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
शाई होप ने नेपाल के खिलाफ जड़ा शानदार शतक
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 129 गेंदों में 132 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले. वनडे में होप का यह 15वां शतक है. होप ने सिर्फ 105 पारियों में अपना 15वां शतक जड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने वनडे में सबसे कम पारियों में 15 शतक लगाने में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर बाबज़ आज़म हैं. बाबर ने सिर्फ 83 पारियों में 15 शतक पूरे कर लिए थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ हाशिम अमला इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 86 पारियों में 15 शतक जड़े थे. वहीं होप अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं किंग कोहली चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. कोहली ने 106 पारियों में वनडे में अपने 15 शतक पूरे किए थे.
इस मामले में बाबर आज़म को छोड़ा पीछे
2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शाई होप ने बाबर आज़म को पीछे छोड़ दिया है. पिछले वर्ल्ड कप के बाद से होप का यह 9वां शतक है. वहीं बाबर ने अब तक 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से आठ शतक लगाए हैं.
सबसे ज्यादा औसत में सर विव रिचर्ड्स को पछाड़ा
2016 में वनडे डेब्यू करने वाले शाई होप ने अब तक 105 पारियों में 50.80 की औसत से 4674 रन बनाए हैं. वह वनडे में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज़ हैं.