(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dwayne Bravo Retirement: श्रीलंका से मिली हार के बाद T20 WC से बाहर हुई वेस्टइंडीज, ड्वेन ब्रावो ने की संन्यास की पुष्टि
Dwayne Bravo Retirement: T20 WC में श्रीलंका के हाथों हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. जिसके बाद ड्वेन ब्रावो ने संन्यास की पुष्टि कर दी है.
Dwayne Bravo Retirement: अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मिली हार के बाद 'डिफेंडिंग चैंपियन' वेस्टइंडीज का T20 WC में सफर समाप्त हो गया है. अपने आखिरी लीग मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अपनी हार से निराश वेस्टइंडीज के सुपरस्टार ड्वेन ब्रावो ने संन्यास की पुष्टि की है.
ब्रावो ने गुरुवार को श्रीलंका से अपनी टीम की हार के बाद फेसबुक लाइव शो में पूर्व कप्तान डेरेन सैमी और कमेंटेटर एलेक्स जॉर्डन के साथ बातचीत में अपने संन्यास की बात कही है. उनका कहना है कि 'मुझे लगता है कि समय आ गया है.'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'मेरा करियर बहुत अच्छा रहा है. 18 साल तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के दौरान कुछ उतार-चढ़ाव आए, लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो इतने लंबे समय तक इस क्षेत्र और कैरेबियाई टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं बहुत आभारी हूं.'
बता दें कि श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन बनाए थे. श्रीलंका से मिले 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब थी. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में 169 रन ही बना सकी.
इसे भी पढ़ेंः
अक्टूबर में कौन बनेगा ICC Player of The Month? पुरुष क्रिकेटरों में ये तीन खिलाड़ी हुए नॉमिनेट
IND vs SCO: कल स्कॉटलैंड से होगा टीम इंडिया का सामना, जीत के अभियान को जारी रखने उतरेगी विराट सेना