एक्सप्लोरर
Advertisement
85 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहेगा 'दिग्गज'
वेस्टइंडीज़ के 85 साल के एक क्रिकेटर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे है.
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है हम सभी वाकिफ हैं, क्रिकेट में हर रोज़ नए-नए रिकॉर्डस बनते हैं और फिर कुछ दिन बाद ही वो टूटते भी हैं. लेकिन आज हमारे सामने एक ऐसी खबर आई है जिसपर यकीन करना क्रिकेटिंग फैंस तो क्या बल्कि किसी भी खेलप्रेमी के लिए संभव नहीं होगा.
जी हां, आज 85 साल का एक क्रिकेटर, क्रिकेट जगत को अलविदा कहने जा रहा है. नहीं हो पाया ना यकीन, 85 साल का क्रिकेटर? ये सच है वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर ने 85 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहने की बात कही है.
कैरेबियाई तेज गेंदबाज सेसिल राइट ने 85 साल की उम्र में अब क्रिकेट जगत से पूरी तरह से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
राइट ने खुद बताया कि वो अगले दो सप्ताह में क्रिकेट जगत से पूरी तरह से संन्यास ले लेंगे.
1958 के बाद राइट ने इंग्लैंड में जाकर बसने का फैसला किया और वो 1959 में ही इंग्लैंड चले गए. यहां पर उन्होंने सेंट्रल लंकाशर लीग में क्रोमप्टॉन के लिए पेशेवर क्रिकटर के तौर पर अपना करियर शुरू किया.
दिग्गज़ों के साथ खेले:
राइट जमैका के लिए गैरी सोबर्स और वेस हॉल जैसे दिग्गजों क्रिकेटर्स के साथ क्रिकेट फील्ड साझा कर चुके हैं. राइट अपने क्रिकेटिंग करियर में विवियन रिचर्ड्स और जोएल गार्नर जैसे दिग्गजों के साथ भी खेल चुके हैं.
7,000 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं राइट:
लगभग 60 सालों के अपने क्रिकेटिंग करियर में राइट के 7000 से अधिक विकेट हैं. जबकि एक समय में तो उन्होंने पांच सीज़न्स में 27 के लाजवाब औसत से 538 विकेट भी चटकाए थे. इतना ही नहीं उन्होंने ये अनुमान भी लगाया कि वो शायद 20 लाख से अधिक मैच खेल चुके हैं.
खेल को अलविदा कहने की बात का ज़िक्र करते हुए राइट ने डेली मिरर से कहा, 'काश मुझे पता होता कि मेरा करियर इतना लंबा कैसे खिंचा, मैं आपको इसका जवाब नहीं दे सकता.'
लंकाशर के खाने की वजह से रहे इतने साल फिट:
राइट ने बताया कि वो कुछ भी खा लेते हैं लेकिन कभी भी शराब का ज्यादा सेवन नहीं करते. वो सिर्फ कभी कभार बीयर ज़रूर लेते हैं. जबकि उन्हें टीवी देखने की बजाए पैदल चलना पसंद है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion