WI vs BAN: ब्लॉकबस्टर मूवी जैसा रहा वेस्टइंडीज-बांग्लादेश का पहला टी20, कमजोर दिल वाले मत पढ़ें मैच रिपोर्ट
WI vs BAN: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला गया पहला टी20 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. मैच कभी वेस्टइंडीज की झोली में रहा तो कभी बांग्लादेश की.
West Indies vs Bangladesh 1st T20: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला गया पहला टी20 किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं रहा. इस मैच में एक्शन और थ्रिलर जमकर देखने को मिला. यह मैच काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. मैच कभी वेस्टइंडीज की झोली में रहा तो कभी बांग्लादेश की. हालांकि, अंत में बांग्लादेश ने सात रनों से बाजी मार ली. बांग्लादेश की इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर मेहंदी हसन मेराज. उन्होंने पहले बैट से नाबाद 26 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में चार विकेट लेकर बाजी पलट दी.
बता दें कि बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज ने एक समय सातवें ओवर में सिर्फ 38 रनों पर पांच और 12वें ओवर में 61 रनों पर सात विकेट गंवा दिए. फिर रोवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड ने बाजी पलट दी. 17 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 128 रन हो गया था. यानी अब 18 गेंद में सिर्फ 20 रन बनाने थे. फिर भी बांग्लादेश ने सात रनों से मैच जीत लिया.
बांग्लादेश की इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. तंजीद हसन 06, कप्तान लिट्टन दास 00 और अफीफ हुसैन 08 रन बनाकर आउट हो गए. फिर सौम्या सरकार और जाकिर अली के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. सरकार ने 32 गेंद में 43 रन बनाए. उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. जाकिर अली ने एक चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाए. फिर मेहंदी हसन मेराज ने नाबाद 26 और शमीम हुसैन ने सिर्फ 13 गेंद में 27 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से एक चौका और तीन छक्के निकले. इस तरह बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए.
इसके बाद 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत भी ठीक नहीं रही. ब्रैंडन किंग 01, निकोलस पूरन 01, रोशटन चेज़ 07 और आंद्रे फ्लेचर 00 पर आउट हो गए. जॉनसन चार्ल्स ने 20 रनों की पारी खेली. यहां तक मैच वेस्टइंडीज के हाथ से निकल गया था. इस बीच रोवमैन पॉवेल ने कुछ शॉट्स खेले, लेकिन गुडाकेश मोती 06 और अकली हुसैन 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
अब वेस्टइंडीज ने 11.4 ओवर में सिर्फ 61 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. यहां से ऐसा लग रहा था कि मैच अब वेस्टइंडीज के हाथ से निकल गया और बांग्लादेश की टीम आसानी से जीत लेगी. लेकिन अभी ट्विस्ट बाकी था. इसके बाद पॉवेल और शेफर्ड ने बाजी पलट दी. दोनों ने हर ओवर में चौके-छक्के मारे.
वेस्टइंडीज को आखिरी 42 गेंद में 78 रन चाहिए थे और सात विकेट गिर चुके थे. फिर भी 14वें ओवर में 15 रन आए. इस ओवर में तीन चौके लगे. फिर 15वें ओवर में 23 रन आ गए. इस ओवर में तीन छक्के लगे. अब वेस्टइंडीज को 30 गेंद में सिर्फ 40 रन बनाने थे.
16वें ओवर में फिर 12 रन आ गए. यानी अब 24 गेंद में 28 रन बनाने थे. इसके बाद 17वें ओवर में आठ रन आए. अब लास्ट 18 गेंद में वेस्टइंडीज को सिर्फ 20 रन बनाने थे. अब ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज आसानी से यह मैच जीत लेगी, लेकिन फिर बाजी पलट गई. 18वें ओवर में शेफर्ड के विकेट के साथ सिर्फ दो रन आए. मैच अब 50-50 की पोजीशन पर था. शेफर्ड 17 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
19वें ओवर में आठ रन बने. अब वेस्टइंडीज को लास्ट ओवर में जीत के लिए 10 रन बनाने थे. रोवमैन पॉवेल 33 गेंद में 60 रन पर थे, तो ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से दो शॉट लगाकर जीत दिला देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हसन महमूद ने 20वें ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश को मैच जिता दिया. पॉवेल ने 35 गेंद में 60 रन बनाए. उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले.