इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने शाहिद अफरीदी के इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गेल ने अफरीदी के वनडे क्रिकेट में 476 छक्के मारने के रिकॉर्ड को तोड़ा है.


इंटरनेशनल क्रिकेट में गेल के नाम अब कुल 477 छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो उन्होंने अपने 444 वे मैच में पूरा किया. वहीं पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने यह रिकॉर्ड अपने 524वें मैच बनाया.


गेल के नाम अब वनडे में कुल 276 छ्क्के, टी 20 में 103 छक्के और 98 टेस्ट क्रिकेट में. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम तीसरे नंबर पर हैं जहां वो 398 छक्के लगा चुके हैं. इसके बाद श्रीलंका के पूर्व बैट्समैन सनथ जयसूर्या 352 छ्क्कों के साथ चौथे और भारत के रोहित शर्मा 349 छक्कों के साथ पांचवे नंबर पर है.


आपको बता दें कि 39 साल के इस बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे खेलने के लिए वापस बुलाया गया है तो वहीं टीम अब विश्व कप की भी तैयारी कर रही है. क्रिस गेल ने अपनी आखिरी सीरीज वेस्टइंडीज में पिछले साल जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी. जिसके बाद उन्होंने लिमिटेड ओवर से भारत के खिलाफ सीरीज के पहले ही अपना नाम वापस ले लिया.


गेल के नाम वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 23 शतक हैं और वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है वो भी 50 ओवर फॉर्मेट में. इसमें पहला नाम ब्रायन लारा का है जिनके कुल 10,405 रन हैं.